नई दिल्ली:  एशियन गेम्स में आज भारत की संजना, कार्तिका, हीरल, आरती महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में 4:34.861 के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया. इसके कुछ ही देर बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक जीत लिया. बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 55 पदक जीत लिये हैं, जिनमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल है. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर मौजूद उजबेकिस्तान से भारत ने अच्छी बढ़त बना ली है.

आर्यनपाल, आनंदकुमार, सिद्धांत, विक्रम ने 4:10.128 का समय निकाला भारत के ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स पर भी निगाहें हैं. 8वें दिन भारत ने एथलेटिक्स में 9 मेडल झटके. 9वें दिन की शुरुआत तीरंदाजी से हुई. एथलेटिक्स में पुरुष डेकाथलॉन में भारत के तेजस्विन शंकर ने 100 मीटर में पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन किया. कृष्ण कुमार और मोहम्मद अफसल भी 800 मीटर के फाइनल में पहुंच चुके हैं. टेबल टेनिस वुमन्स डबल्स में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी सेमीफाइनल में भिड़ेंगी.

इसे भी पढ़ें: पहले लाठी-डंडे से पीटा, ईंट से कूचा फिर दाग दी गोलियां, एक साथ 6 लोगों की हत्या, तनाव

Share.
Exit mobile version