नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2022 में भारत व बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से बुरी तरह हराकर फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह मैच चीन स्थित हांग्जो शहर के प्रिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेल गया. भारत के लिए इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. 40 रन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बनाए तो साई किशोर ने तीन विकेट चटकाए.
भारत ने 9.2 ओवर में जीत लिया मैच
इस मैच में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी. इस तरह भारत को 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने बेहद आसानी से 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत का सामना अब गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल में पाकिस्तान या अफगानिस्तान की टीम से शनिवार 7 अक्टूबर को होगा. यदि सेमिफाइनल में पाकिस्तान जीत जाता है तो फाइनल में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.