कोलंबो : एशिया कप 2023 में भारतीय टीम सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से मंगलवार को भिड़ेगी. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में बारिश ने खूब परेशान किया. आल यह रहा कि मैच रिजर्व डे पर चला गया. लेकिन भारत और श्रीलंका के बीच जो मुकाबला होना है उसके लिए रिजर्व डे नहीं है. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो इस मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इधर, कोलंबो में बारिश लगातार हो रही है.

मैच पर संकट के बादल

मौसम विभाग की मानें तो कोलंबो में 12 सितंबर को दिन में बारिश की संभावना है. साथ ही घने बादल छाए रहने की उम्मीद है. आंधी तूफान के भी आसार हैं. दिन में धूप निकलने के चांस कम है. वहीं, रात में भी बारिश की संभावना है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत-श्रीलंका के मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

वनडे में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

बता दें कि टीम इंडिया ने सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. पहले खेलते हुए जहां बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए. वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन ही बना पाई और 8 विकेट खो दिए. पाकिस्तान के निचले क्रम के दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. इस तरह भारत ने यह मुकाबला 228 रनों से जीत लिया. वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही.

Share.
Exit mobile version