दुबई: श्रीलंकाई टीम ने जब टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से मैच गंवाया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह एशिया कप की विनर बनेगी, लेकिन इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया।
फाइनल जंग में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर राजपक्षा के तूफानी नाबाद 71 रनों की पारी के दम पर 170 रन बनाए। जवाब में सूरमा बल्लेबाजों से भरी पाकिस्तान टीम सभी विकेट खोकर पर 147 रनों तक ही पहुंच सकी।
मोहम्म रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। विजेता के लिए हसरंगा ने 3 और प्रमोद ने 4 विकेट झटके। श्रीलंका का यह छठा एशिया कप खिताब है। इससे पहले उसने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब अपने नाम किए थे।