कोलंबो : श्रीलंका या पाकिस्तान. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना किससे होगा. इसको लेकर क्रिकेट के फैंस में संशय का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 सुपर-4 का 5वां मुकाबला 14 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं, दूसरी ओर जैसा की कोलंबो में मौसम का हाल इन दिनों ठीक नहीं है. बारिश के कारण कई मैच प्रभावित हुए हैं. ऐसे में यदि बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान का यह मैच भी रद होता है तो श्रीलंका या पाकिस्तान किसका पलड़ा भारी है. इसको लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है. ऐसे में जानते हैं भारत की खिताबी भिड़ंत किससे होगी.
श्रीलंका-पाकिस्तान की स्ट्रेटजी
बता दें कि पिछले साल एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के खाते में इस बार एक जीत और एक हार है. यदि भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखा जाए, तो पाकिस्तान के लिए उन्हें हराना और फाइनल में भारत-पाक मुकाबला स्थापित करना आसान नहीं होगा. खासकर अगर हारिस रऊफ और नसीम शाह अनुपलब्ध रहते हैं तो मुश्किल और बढ़ेगी. वहीं, भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वे बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर पाए थे. हालाँकि पाकिस्तान ने उनके लिए बैकअप बुलाया है, वे उम्मीद कर रहे होंगे कि श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के लिए हारिस और नसीम दोनों उपलब्ध होंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
इधर, अंक तालिका में स्थिति के अनुसार, भारत 2 मैचों में 2 जीत और +2.690 के नेट रन रेट के साथ सुपर 4 स्टैंडिंग में शीर्ष पर बना हुआ है. ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि भारत एशिया कप के इस चरण में शीर्ष 2 टीमों में शामिल न हो. वहीं, भारत के बाद श्रीलंका है जिसने 2 मैचों में 1 जीत हासिल की है और नेट रन रेट -0.200 है. पाकिस्तान भी 2 मैचों में 1 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है लेकिन उनका नेट रन रेट काफी कम -1.892 है. ऐसे में पाकिस्तान को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ टॉप पर आना होगा, जो घरेलू परिस्थितियों में अपना अंतिम सुपर 4 मैच खेलेगा. ऐसी स्थिति में जहां बारिश के कारण खेल नहीं हो सका, एशिया कप में पहली बार भारत-पाक फाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीद खतरे में पड़ जाएगी.