दुबई: एशिया कप 2022 में भारत का सुपर 4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से पराजित कर दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया . उनकी पारी और मोहम्मद नवाज ने के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया इसी के साथ पाक ने ग्रुप राउंड में मिली हार का बदला भी ले लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 182 रनों का लक्ष्य पाक को दिया था।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया और पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया है. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 148/4 .
पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.