कोडरमा : गुरुवार को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। रंजीत कुमार ने डोमचांच थाना में दर्ज एक मामले में केस डायरी लिखने और जमानत में मदद के नाम पर 15 हजार रुपए घूस की मांग की थी। आवेदक ने ACB को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ACB ने ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
दरअसल, आवेदक निलेश कुमार की पत्नी द्वारा हिमांशु कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया था। दूसरे पक्ष ने भी आवेदक पर मामला दर्ज करवाया था। दोनों कांड के जांचकर्ता ASI रंजीत कुमार झा है। निलेश कुमार से रंजीत कुमार ने दोनों केस में डायरी लिखने और जमानत में मदद करने के लिए 15 हजार रुपए की घूस मांगी थी।