Gaya : गया जिले में आज यानी गुरुवार को एक ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) की मौत की खबर से पूरी पुलिस लाइन में हड़कंप मच गई है. यह घटना बीती देर रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है. आज सुबह जब पुलिस के कुछ अधिकारी गया पुलिस लाइन बैरक नंबर दो के पास वाली पार्क पहुंचे तो देखा कि ASI की कनपटी से खून आ रहा है. उस समय तक ASI की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
मृतक की शिनाख्त ASI नीरज कुमार (40 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो गया जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात थे. मूल रूप से वह बिहार के लखीसराय जिला के रहने वाले थे. बता दें कि ASI नीरज 40 दिनों की लम्बी छुट्टी पूरी करने के बाद गया आए थे. हालांकि ASI की मौत के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read : IPL खेलों में 200 करोड़ की सट्टेबाजी का खुलासा, 11 भारतीय गिरफ्तार
Also Read : हाईटेंशन दुर्गा मंदिर में इस दिन से होगा श्रीराम कथा का आयोजन
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित
Also Read : चीफ इंजीनियर के घर ED की RAID, टेंडर घोटाले से जुड़ा है मामला