रांची : खलारी-पिपरवार सीमावर्ती इलाका टेढ़ी पुल के पास अपराधियों ने राम विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राम विनय सिंह अशोका कोलियरी परियोजना में ओवरमैन में कार्यरत थे. बाइक सवार दो अपराधी गोली मारकर जंगल की तरफ भाग गए. मृतक राम विनय सिंह बसंत विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. मूलरूप से वह बिहार के औरंगाबाद जिला के रहने वाला थे. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम मौके पर पहुंचे. आसपास इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है, ताकि अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिल सके. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जमीन खाली कराने की जिम्मेदारी मिली थी राम विनय सिंह को
खलारी थानेदार फरीद आलम ने बताया कि मृतक राम विनय सिंह को अशोका कोलियरी परियोजना से जमीन खाली कराने की जिम्मेदारी मिली थी. यह जमीन रैयत और अवैध तरीके से कब्जा किए हुए लोगों से खाली करवानी थी. सूचना है कि कुछ दिनों से राम विनय सिंह काफी तनाव में भी रहते थे. हालांकि, इस मामले में बिहार का कनेक्शन आने की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले में जानकारी एकत्रित कर रही है.
इसे भी पढ़ें : भू-अर्जन विभाग की बड़ी लापरवाही : नहीं हुआ जमीन अधिग्रहण, लैप्स हो गई रांची एयरपोर्ट हेथु-चंदाघासी रिंग रोड प्रोजेक्ट