रामगढ़। पतरातू थाना क्षेत्र के अशोक पांडे नामक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे हत्या कर दी। अशोक पांडे अपने कार से जयनगर की ओर जा रहा था। उसी वक्त वह अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ा कर फोन से किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब वहां जुटे तो और ड्राइविंग सीट पर अशोक पांडे सोया हुआ था।
आनन-फानन में स्थानीय लोग स्थानीय लोग अशोक को उठाकर सीएचसी पतरातू ले गए। जहां से डॉक्टर के द्वारा रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके बाद फिर आधे घंटे के अंदर एंबुलेंस को वापस पतरातू सीएचसी ले आया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
इस क्रम में पुलिस ने मौके से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं। जिसे अपने साथ ले गई और फिर सीएचसी अस्पताल लाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। गोली चलने और अशोक पांडे की मौत से पतरातू के लोग दहशत में आ गए और जल्दी-जल्दी अपने दुकानें बंद कर दिए।
मृतक अशोक पर कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है : एसपी
पतरातू में गोली चलने के बाद अशोक पांडे की हत्या की खबर होने पर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंचकर घटनास्थल सहित आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया। उन्होंने थाना प्रभारी को जांच के लिए कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि अशोक पांडेय पूर्व में अपराधी रहा है। उस पर कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है। वह बेल पर बाहर निकला था। उन्होंने घटना का खुलासा जल्द करने की बात कही है। इससे पूर्व उन्होंने थानेदार को निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाए।