पटना : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. इस निर्णय के पीछे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन है, जो यह संकेत देता है कि पार्टी में चौधरी का कद और नीतीश के साथ उनके संबंध मजबूत हैं.
हाल ही में अशोक चौधरी के एक ट्वीट ने विवाद को जन्म दिया था, जिससे उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की. इसके चलते कुछ नेताओं ने इशारे में श्री चौधरी पर निशाना साधा था.
जदयू में श्री चौधरी का यह पदनाम उनके महत्व को दर्शाता है. इससे पहले संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, जबकि श्याम रजक जैसे नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं.
अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं और उनका महासचिव बनना पार्टी में चल रही अटकलों पर विराम लगाता है. अब उनके नेतृत्व में जदयू की रणनीतियों में नई दिशा देखने को मिल सकती है.
Also Read: पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये