रांची : बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री व रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसके बाद आशा लकड़ा ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि केंद्र सरकार, केंद्रीय नेतृत्व व अभिभावकों का हार्दिक आभार और साधुवाद. मैं आप सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी. आने वाले समय में भी आप सभी के मार्गदर्शन की अपेक्षा रखती हूं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुशंसा के बाद मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के एनसीएसटी सेक्शन की ओर से शनिवार को इस संबंध में पद जारी किया. यह पद केंद्रीय राज्य मंत्री के समकक्ष है. वर्तमान में डा आशा लकड़ा भाजपा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी हैं. झारखंड में सशक्त आदिवासी महिला के रूप में उभरी डा. आशा लकड़ा के कार्यक्षेत्र व आम लोगों के बीच उनकी अलग पहचान को लेकर केंद्रीय भाजपा कमेटी ने उन्हें राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी. 2022 में उन्हें देश के कई राज्यों में चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाई थी. छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल व गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी सूझबूझ व राजनीतिक परिपक्वता से भाजपा को बढ़त दिलाई. अब केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है. झारखंड में आदिवासियों के शोषण के विरुद्ध उन्होंने मुखर होकर राज्य सरकार के समक्ष अपनी बातें रखीं, जिस पर सरकार खामोश रही. आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, मानसिक उत्पीड़न, दुष्कर्म आदि से संबंधित मामलों में भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. सच्ची लगन, मेहनत व ईमानदारी से किए गए काम का ही प्रतिफल है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी. इसके बाद नई-नई जिम्मेदारी मिली, जिसे अपना कर्तव्य मानकर आगे बढ़ी. अब इस नई जिम्मेदारी को भी बेहतर ढंग से पूरा करने का प्रयास करूंगी.

इसे भी पढ़ें: प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू करने का सीएम ने दिया आदेश

Share.
Exit mobile version