रांचीः पहले से ही रांची नगर आयुक्त और मेयर आशा लकड़ा के बीच तनातनी जारी है. नगर विकास विभाग की ओर से मेयर के अधिकार और कर्तव्यों को लेकर महाधिवक्ता का मंतव्य मांगने का मुद्दा और गरमा गया है.
इसको लेकर शुक्रवार को निगम कार्यालय में रांची की मेयर आशा लकड़ा ने हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की, खूंटी नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, चतरा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी और रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के विरोध में संघर्ष का एलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़ी जनप्रतिनिधि हूं मैं- आशा लकड़ा
एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी तंत्र संविधान और झारखंड नगरपालिका अधिनियम के मूल भावना को नहीं बदल सकता. जहां तक जनप्रतिनिधि की बात है तो वह मुख्यमंत्री से बड़ा जनप्रतिनिधि है क्योंकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के बामुश्किल 3 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि वह 12 लाख लोगों का निर्वाचित प्रतिनिधि हूं.
महाधिवक्ता का मंतव्य झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के खिलाफ
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड के महाधिवक्ता का मंतव्य उनका अपना विचार हो सकता है. महाधिवक्ता के मंतव्य को लोकतंत्र और नगर निकाय को मिले संवैधानिक अधिकार का हत्या करार देते हुए मेयर ने कहा कि महत्व अधिनियम के आलोक में दिया जाता है ना कि उसके खिलाफ.
हक और कानून के लिए सामूहिक रूप से उच्च न्यायालय में याचिका होगी दायर
मेयर आशा लकड़ा ने महाधिवक्ता के मंतव्य को कानून विरोधी बताते हुए कहा कि उनके अलावा अन्य नगर निकायों के मेयर, अध्यक्ष सामूहिक रूप से अदालत में याचिका दायर करेंगे. मेयर ने विभाग को निशाने पर लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाना चाहता है विभाग. आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम में बिना निगम परिषद से स्वीकृति के काम कराए जा रहे हैं, इसलिए भुगतान में समस्या उतपन्न हो रही है इसलिए नगर विकास विभाग इस तरह का षड्यंत्र रच रहा है.
वर्तमान सरकार में निकाय के अधिकारी करते हैं जनप्रतिनिधियों को अपमानित
आज मेयर आशा लकड़ा की ओर से बुलाई गयी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुईं. हजारीबाग की मेयर रौशनी तिर्की और चतरा नगर परिषद की अध्यक्ष गुंजा देवी ने कहा कि अधिकारी जानबूझकर जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते और उनके अधिकारों का हनन करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ज्यादातर नगर निकाय के मेयर अध्यक्ष भाजपा के इसलिए सरकार कर रही परेशान
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि ज्यादातर नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पंचायत के मेयर और अध्यक्ष भाजपा के हैं. इसलिए सरकार और उनके अधिकारियों की ओर से परेशान किया जा रहा है.