नई दिल्ली : होली का सीजन है. ऐसे में अगर आपको वॉट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, ई-मेल या फेसबुक पर डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक, सेल या फ्री गिफ्ट वाउचर्स का मेसेज लिंक मिलता है. तो उसे क्लिक करने से पहले लिंक को अच्छी तरह जांच परख लें. साइबर सेल अफसर के मुताबिक, व्हाट्सएप यूजर्स के पास कैशबैक, शॉपिंग डिस्काउंट ऑफर मेसेज लिंक पहुंच रहे हैं.
इन मेसेज में ब्रैंडेड कंपनी के ऑफर दिए गए हैं. ऑफर के URL /लिंक हैं, जिनमें एंटीवायरस इंजन मालवेयर/वायरस हो सकता है. यूजर्स को सलाह है कि कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें. नाहीं कभी भी इन्हें आगे फॉरवर्ड करें. आपकी जरा सी चूक से हैकर्स मोबाइल में खतरनाक वायरस इंस्टॉल कर अकाउंट और पर्सनल डेटा कैप्चर कर सकते हैं.
साइबर सेल अफसर के मुताबिक, होली सीजन से जुड़े मेसेज के जरिए ग्रेट डील या ऑनलाइन शॉपिंग के वाउचर्स का लिंक है. क्लिक करते ही इंस्टॉल होने के संभावित खतरे हैं. इस तरह के कंटेंट या कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देना बेहतर है. साइबर अपराधी पहले लोगों को अपनी दी गई लिंक पर विजिट करने के लिए मजबूर करते हैं. इसके बाद जैसे ही आप लिंक पर जाते हैं, वैसे ही आपके मोबाइल की जानकारियों तक साइबर अपराधियों की पहुंच बन जाती है और वो आईडी पासवर्ड की मदद से आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकते हैं.