रांची। तुपुदाना इलाके में आटा ओर मैगी फैक्टरी के मालिक पवन सिंह से पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी है।
इस संबंध में कारोबारी पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पवन सिंह ने पुलिस को बताया है कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन कर खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताकर संगठन चलाने के लिए दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। साथ ही कहा है कि जल्दी दो करोड़ नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। तुपुदाना थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी गई है।