रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत हंगामें से हुई. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि कल सदन में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. यह सदन का अवमानना का मामला है उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सदन के रिकार्ड के अनुसार बाबूलाल मरांडी अभी भी जेवीएम के ही विधायक हैं.

वहीं इस मामले पर बीजेपी ने सरकार को घेरा. नेताओं ने कहा कि वे राजधनवार से लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे है. फिर भी उन्हें सदन में बोलने क्यों नहीं दिया जाता. आखिर सत्ता पक्ष को उनके बोलने से इतना खौफ क्यों है. उन्होंने कहा कि  बाबूलाल पर आरोप लगाने के लिए प्रदीप यादव माफी मांगे. इसके बाद भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे तब स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

इसे भी पढ़ें: भारत पर 205 लाख करोड़ का विदेशी कर्ज, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेताया

Share.
Exit mobile version