Bihar : बिहार में जबरन जमीन लिखवाने के मामले में फरार चल रहे पूर्व डिप्टी सीएम के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने अंततः बेतिया SP कार्यालय में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी और कुर्की की कार्रवाई की तैयारी के बाद पिन्नू ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
SP डॉ. शौर्य सुमन ने जानकारी दी कि पिन्नू कई दिनों से फरार था और नेपाल में छिपा हुआ था. बेतिया पुलिस ने नेपाल तक का पीछा किया, लेकिन कुर्की के डर से उसने सरेंडर करने का फैसला लिया. SP ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार छापेमारी चल रही थी और पुलिस ने पिन्नू के घर पर इश्तेहार भी चिपकाए थे, जिसके बाद उसने आत्मसमर्पण किया.
SP ने बताया कि पिन्नू के खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था, लेकिन पुलिस से हल्की चूक हो गई थी, जिससे उसकी गिरफ्तारी में देर हुई. अब कुर्की की कार्रवाई शुरू होने वाली थी, जिससे घबराकर पिन्नू ने सरेंडर कर दिया.
इस बीच, SP ने यह भी बताया कि अपहरण के मामले में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त करने की तैयारी चल रही है. पिन्नू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
Also Read : JHARKHAND के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी
Also Read : नहीं रहे ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अभिनेता अमन जायसवाल, हादसे में गई जान
Also Read : प्रगति यात्रा : CM नीतीश बेगूसराय को देंगे करोड़ों की सौगात
Also Read : निकाय चुनाव के लिए बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां : केशव महतो कमलेश
Also Read : आ’ग ने इस मंडी में मचाई भीषण तबाही, कई दुकानें खाक
Also Read: गाजा में युद्ध विराम को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू
Also Read: 40 साल में पहली बार अमेरिकी प्रेसिडेंट का शपथ ग्रहण समारोह स्थल बदला, बोले डोनाल्ड ट्रंप
Also Read: प्रेमी का इलाज कराने आयी लड़की का RIMS में रे’प, SAP जवान अरेस्ट
Also Read: JHARKHAND के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी