मुख्यमंत्री ने नलिन सोरेन के पक्ष में किया चुनावी सभा को संबोधित

जामताड़ा : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा की. कहा भाजपा की सरकार महंगाई, बेरोजगारी खत्म करने की बात कर सत्ता में आई, लेकिन 10 वर्षों में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर ला दिया. यह सरकार महंगाई और बेरोजगारी की बात को भूल गई . भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की सरकार है. यह सरकार जुमलेबाजी और झूठी बात बोलकर लोगों को बरगलाने का काम करती है. हिंदू मुस्लिम में उन्माद फैलाने का काम कर अपनी रोटी सेंक रही है. आने वाले 1 जून को जनता को जवाब इन्हें जवाब देगी. हमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर जुमलेबाजी और झूठी सरकार को सबक सिखाना है.

वो कहीं आपके वोट देने का अधिकार न छीन लें: मीर

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आप लोगों ने कई चुनाव में वोट दिए होंगे. चुनाव के वक्त कई नेता आते हैं. वादा करते हैं और आपका वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन 5 सालों में आपको वोट देने का जो अधिकार मिलता है उसका सोच समझ कर इस्तेमाल करें. आने वाले दिनों में कहीं यह अधिकार भी आपसे छीन न लिया जाए.

न्याय और अन्याय के बीच का चुनाव है: ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव न्याय और अन्याय के बीच है. आपको न्याय के साथ जाना है या अन्याय के साथ आपको तय करना है. भाजपा के लोगों ने पार्टी तोड़ने के साथ परिवार तोड़ने काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अन्याय के साथ ना जाकर न्याय के साथ गया इसलिए आज उनको जेल में जाना पड़ा. अब भाजपा को सबक सिखाने के दिन हैं.

Share.
Exit mobile version