धनबाद: नए एसएसपी एचपी जनार्दनन के पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गये है. एक तरफ अवैध कोयला खनन के विरुद्ध कार्रवाई छापेमारी तेज कर दी गई है, तो दूसरी ओर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन, अवैध डिपो संचालीत होने की पुष्टि होने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध कोयला खनन कर रहे कोयला तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है. दूसरी ओर थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों में भी नए एसएसपी के कड़े निर्णय से खलबली मच गई है.
एसएसपी ने तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को निलंबित मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव को लाइन क्लोज किया है. साथ ही कार्य में लापरवाही को लेकर गोविंदपुर थाना सहायक अवर निरीक्षक सरताज खान, बरवाअड्डा थाना सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, मैथन ओपी सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राय और आरक्षी रमेश यादव, निरसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव कराने के हाईकोर्ट के फैसले का नेताओं ने किया स्वागत