रांची : ईडी की सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू होते ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया. जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है.

सीएम आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं जमा है हुजूम

राजभवन से लेकर सूचना भवन होते हुए सीएम आवास तक कार्यकर्ता कतार में खड़े हैं. उनके हाथों में तख्तियां हैं, जिनपर ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. इस कतार में महिलाएं और बुजुर्ग भी हाथ में झामुमो का झंडा लिए खड़े हैं. वे नारा लगा रहे हैं ‘जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है’. कार्यकर्ताओं की दूसरी टीम सीएम हाउस से चंद कदम दूरी पर ईडी के विरोध में आवाज बुंलद कर रहे हैं. ‘हेमंत से क्या दिक्कत है’ की नारेबाजी हो रही है.

झामुमो कार्यकर्ताओं के इस प्रर्दशन को देखते हुए सीएम आवास के बाहर करीबन 900 अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि कार्यकर्ताओं को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी प्रकार कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ा होने उसे नियंत्रित किया जा सकें.

 

Share.
Exit mobile version