Johar live desk : ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ की सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे। इस बीच एक स्टारकिड के भी चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक स्टारकिड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्टारकिड को फ्यूचर नेशनल क्रश का टैग दे दिया। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि अब आर्यन और इब्राहिम का क्रेज फीका पड़ गया है। हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन के बेटे रिदान की, डॉक्यूमेंट्री सीरीज की सफलता का जश्न मनाने के लिए रिदान ने भी पार्टी में शिरकत की। इस पार्टी में रिदान के लुक्स ने सभी को आकर्षित किया और उन्हें फ्यूचर नेशनल क्रश का टैग दे दिया गया।
रिदान के लुक्स की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘इंडियन टिमोथी चालमेट’ का टैग दे दिया। रिदान के लुक्स की तुलना हॉलीवुड एक्टर टिमोथी चालमेट से की गई है।
रिदान के लुक्स पर यूजर्स के कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स रिदान के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फ्यूचर नेशनल क्रश बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्यूट बेटा… फ्यूचर नेशनल क्रश।’ एक और लिखता है- ‘टिमोथी चालमेट का इंडियन वर्जन।’एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘शाहरुख खान, सैफ अली खान के बेटे हैंडसम हैं, लेकिन ऋतिक का बेटा… ओएमजी।’ एक ने लिखा- ‘हैंडसम का बेटा हैंडसम ही होता है ब्रो।’ ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है।
ऋतिक रोशन के बेटे रिदान के बारे में
ऋतिक रोशन के दो बेटे हैं, जिनका नाम रेहान और रिदान है। रेहान और रिदान दोनों ही अपने पिता के बहुत करीब हैं और अक्सर उनके साथ स्पॉट किए जाते हैं।
ऋतिक रोशन ने अपने बेटों के साथ अपने रिश्ते के बारे में कई बार बात की है। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और वे उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।ऋतिक रोशन के बेटे रिदान के लुक्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और उन्हें फ्यूचर नेशनल क्रश का टैग दे दिया गया है। रिदान के लुक्स की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘इंडियन टिमोथी चालमेट’ का टैग दे दिया है।