Ranchi : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main के दूसरे संस्करण का परिणाम बीती देर रात को 12 बजे घोषित कर दिया गया. इस बार परीक्षा में देशभर से 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इनमें से 21 सामान्य श्रेणी, 1 ईडब्ल्यूएस, 1 ओबीसी और 1 एससी श्रेणी के छात्र हैं.
देशभर के 100 परसेंटाइल स्कोरर्स टॉपर्स
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 में देशभर से कई मेधावियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. दिल्ली से दक्ष और हर्ष झा ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर राजधानी का गौरव बढ़ाया. आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा भी शत-प्रतिशत अंक पाने वालों में शामिल रहीं. गुजरात से शिवेन विकास तोषनीवाल और आदित प्रकाश भागड़े ने भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया.
कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी और सानिध्य सर्राफ भी इस सूची में शामिल हैं. इन छात्रों की मेहनत और लगन ने उन्हें देशभर में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचाया है. इसके साथ ही 99.99 पर्सेंटाइल के साथ आर्यन मिश्रा ने झारखंड में टॉप किया.
झारखंड टॉपर आर्यन मिश्रा ने JEE Main में हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल
आर्यन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट आर्यन मिश्रा ने JEE Main के दूसरे संस्करण में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और खासतौर पर डॉ. एससी पांडे सर को दिया, जिनकी वजह से फिजिक्स में उन्हें 99.98 पर्सेंटाइल मिला.
आर्यन ने कहा कि स्कूल की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स फैकल्टीज ने उनकी बहुत मदद की है. साथ ही, उन्होंने टेस्ट सीरीज को बहुत प्रभावी बताया, जो छात्रों को अपनी रैंक और एक्यूरेसी सुधारने में मदद करती है. आर्यन का मानना है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत के साथ सफलता हासिल की जा सकती है
JEE Main Jharkhand Topper 2025 in Hindi: राज्यवार टॉपर्स
- सामान्य श्रेणी में 21 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है.
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी, ओबीसी में दिल्ली के दक्ष और एससी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया ने टॉप किया.
- पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथी भी सौ पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों में शामिल हैं.
रांची और जमशेदपुर के टॉपर्स
रांची में करीब 6,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस बार जमशेदपुर के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उज्ज्वल आदित्य को 390वीं रैंक मिली है. वहीं अभिनव क्षितिज ने 557वीं रैंक प्राप्त की, जबकि ध्रुव एच बदोदरिया ने 951वीं रैंक हासिल की है.
कुल छात्र संख्या और सफलता
इस बार JEE Main की परीक्षा में कुल 15 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. सभी छात्रों के बीच यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है और इस बार कई छात्रों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किए.