रांची: कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने राज्य के 2 आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया है. जिसमें अरवा राजकमल को मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया है. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सचिव परिवहन विभाग झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित कृपा नन्द झा, अतिरिक्त प्रभार- परिवहन आयुक्त झारखण्ड रांची अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखण्ड रांची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. प्रभारी सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल अतिरिक्त प्रभार-प्रभारी सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड, प्रभारी सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड रांची प्रबंध निदेशक JUIDCO के प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी (GRDA) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड रांची, प्रभारी सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखण्ड रांची, प्रबंध निदेशक JUIDCO तथा प्रबंध निदेशक ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी (GRDA) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.