नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने उन्हें कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद उनका शुगर लेवल सामान्य से नीचे चला गया. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल गिरने के बाद उन्हें चाय और बिस्किट के लिए कोर्ट रूम से बाहर ले जाया गया. दूसरे कमरे में बैठाने के बाद चाय-बिस्किट दी गई. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी आज सुबह केजरीवाल को तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई थी. केजरीवाल को वेकेशन बेंच के जस्टिस अमिताभ रावत के सामने पेश किया गया. सीबीआई ने कोर्ट से उनकी हिरासत की मांग की है.
केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका वापस ली
आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले के आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेष अदालत की ओर से दी गई जमानत के आदेश पर दिल्ली उच्च न्यायालय की अंतरिम रोक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाली अपनी याचिका बुधवार को वापस ले ली. न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने उन्हें यह याचिका वापस लेने की अनुमति दी.