नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के नाम पर एक नई स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की है, जिसे ‘आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ नाम दिया गया है. इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता राशि दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह स्कॉलरशिप योजना विशेष रूप से दलित समाज के बच्चों के लिए बनाई गई है. इसके अंतर्गत, पढ़ाई और नौकरी की तैयारी के लिए होने वाले सभी खर्चों का वहन दिल्ली सरकार करेगी. केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बच्चों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, ताकि वे भी विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकें.
केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर का अपमान किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार बाबा साहेब के सम्मान को बढ़ाने और दलित समुदाय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला