नई दिल्ली : शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. केजरीवाल अब तक एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने आज एक बयान जारी कर कहा- मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है. रोजाना समन भेजने की जगह ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हम I.N.D.I. अलायंस नहीं छोड़ेंगे. मोदी सरकार को इस तरह हम पर दबाव नहीं बनाना चाहिए.

पिछली बार एजेंसी के समन को लेकर AAP की मंत्री आतिशी ने कहा था कि ED का ये समन केजरीवाल और AAP को डराने की कोशिश है. जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की गरिमा बरकरार रखते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव केस में फैसला दिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया, भाजपा उसी का बदला ले रही है.

ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. AAP का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है.

इसे पढ़ें: बजट सत्र में शामिल होने की हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में सुनवाई आज, PMLA कोर्ट ने की थी खारिज

Share.
Exit mobile version