रांची: रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से फोन पर बातचीत की. कल्पना सोरेन ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर ट्वीट कर लिखा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फ़ोन पर बातचीत हुई. उन्होंने अरविंद केजरिवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस घड़ी में वह झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन और झामुमो परिवार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र आज पूरा देश देख रहा है. झारखंड के साथ-साथ दिल्ली व अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों में कैसे लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है, यह देख हर कोई क्षुब्ध है. केंद्र सरकार और बीजेपी के इस षड्यंत्र का हमें मिलकर मुकाबला करना है.
इसपर जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवुन्द केजरीवाल ने कहा कि हम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पूरी तरह खड़े हैं. पूरा देश उनकी हिम्मत और हौसले की दाद देता है. उन्होंने आगे लिखा कि किस तरह वे बीजेपी के जुल्मों का सामना कर रहे हैं. आज अगर वो बीजेपी के साथ चले जाते तो उन्हें जेल ना होती. लेकिन उन्होंने सच्चाई का पथ नहीं छोड़ा. उन्हें सलाम!
ये भी पढ़ें: सीएम चंपाई ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.