नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च की रात सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए. ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने बहस की. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी.
आज दोपहर 2 बजे ईडी अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी. ईडी ने कोर्ट को 28 पेज की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताया गया है. गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा, ‘मेरा जीवन देश को समर्पित है. चाहे मैं अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए है.’
ये भी पढ़ें : चोरी के केबल खपाने की थी योजना, पुलिस ने किया बरामद, पिकअप वैन जब्त
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर, विद्वेष फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : उपायुक्त
ये भी पढ़ें : लोस चुनाव: पुलिस महानिरीक्षक अभियान ने की बैठक, अवैध रूप से ले जा रहे कैश पर नजर रखने का निर्देश