नई दिल्ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. तिहाड़ से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मैं जल्‍द आऊंगा. उन्‍होंने कहा कि सबसे पहले मैं हनुमान जी की पूजा करना चाहता हूं. उन्‍होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा. सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से आज मैं आपके बीच हूं. केजरीवाल को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी तय की हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल के तिहाड़ से बाहर आने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह है. तिहाड़ के बाहर मिठाई बांटकर आप कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया.

Share.
Exit mobile version