दरभंगा: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से 100 करोड़ रुपये के जीएसटी हेराफेरी मामले में बिहार के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को गिरफ्तार किया हैं. यह गिरफ्तारी दरभंगा जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में की गई. गिरफ्तार किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने क्लाइंट्स के जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की.
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया और दरभंगा पुलिस की मदद से वंसारा गांव में छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद, अरुणाचल प्रदेश पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले जाने की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई हैं.
बताया जा रहा हैं कि दोनों आरोपी अरुणाचल प्रदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे और बड़े पैमाने पर अपने ग्राहकों के जीएसटी रिटर्न में हेरफेरी कर रहे थे. आरोपियों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी करने का आरोप हैं. इस घोटाले का खुलासा होने के बाद से ही अरुणाचल प्रदेश पुलिस इस मामले की गहरी जांच में जुटी थी, और अब दरभंगा में यह बड़ी कार्रवाई की गई हैं.
इस ऑपरेशन में दरभंगा जिले के रैयाम थाना पुलिस का सहयोग महत्वपूर्ण रहा, जिनकी मदद से आरोपियों के छिपने की जगह और उनके स्थानीय संपर्कों को खंगालने में सफलता मिली. अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने आगे की जांच जारी रखने की बात कही हैं, और माना जा रहा हैं कि इस हेरफेरी में कई और बड़े क्लाइंट्स और सहयोगी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही हैं.
Also Read : BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर कल गांधी मैदान में छात्र संसद आयोजित करेंगे प्रशांत किशोर