आर्टिस्ट सुमित गुंजन ने बनाई कोल वेस्टेज से आकर्षक कलाकृतियां
हजारीबाग: हजारीबाग के पैराडाइस रिसॉर्ट में स्वावलंबी मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट पहुंचे हैं जो झारखंड की कला संस्कृतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं. इसी मेले में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी सुमित गुंजन भी पहुंचे है. सुमित इससे पहले वेस्टेज ईट से सिद्धू कानू बिरसा मुंडा की पोट्रेट का निर्माण कर चुके है जिसके कारण उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. आज इस मेले में उसने वेस्टेज कोयले से तरह-तरह की आकृतियां बनाई है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि सुमित से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार से उन्हें जिस तरह की मदद और प्रमोशन मिलनी चाहिए थे मिली नहीं है. वह चाहते हैं कि झारखंड की कला संस्कृतियों को ऐसे ही ऊपर ले जाते रहे ताकि एक दिन सरकार की नजर भी उनके कलाकृतियां पर पड़े. शायद इसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से भी कुछ मदद मिल जाए.