मुंबई: 23 फरवरी को रिलीज हुई यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त रीस्पान्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ऑपनिंग की थी. ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपए की कमाई की. दूसरे दिन का कलेक्शन 7.4 करोड़ रहा. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 7.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 20.85 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतेजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र अपने एक सभा में किया था.

‘आर्टिकल 370’ की कहानी जम्मू-कश्मीर को दिए गए धारा 370 के तहत विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर बेस्ड है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि और अरुण गोविल अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 ने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया है. यह भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित एक क्षेत्र का हिस्सा है जो 1947 से भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच विवाद का विषय रहा है. फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अरुण गोविल फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के किरदार को निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन-कुलदीप के आगे नतमस्तक हुई इंग्लैंड, भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य

Share.
Exit mobile version