जामताड़ा: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रांची क्लस्टर के कला उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें इंडियन आईडल फेम प्लेबैक सिंगर रजत आनंद भी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कुमुद सहाय, रजत आनंद और प्राचार्य डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस उत्सव में सिंगिंग, डांसिंग, नाटक और स्टोरी प्ले जैसे 6 कार्यक्रम आयोजित किए गए. छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टॉल भी लगाए. जिसमें उनकी बनाई पेंटिंग, पोट्रेट और स्कल्पचर्स प्रदर्शित किए गए.

डीसी और अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने स्वागत गान और फोक डांस प्रस्तुत किया. विभिन्न स्थानों पर नाट्य मंचन, स्टोरी प्ले, सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्राचार्य डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि झारखंड में पूरे भारत की झलक जवाहर नवोदय विद्यालय में देखने को मिल रही है. रजत आनंद ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और छात्रों को अपने लक्ष्यों के प्रति और अधिक व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है.

Share.
Exit mobile version