रांची। छापर बालू घाट पर बीते रात छह गाड़ियों में हुए आगजनी मामले की जांच करने रांची जोन के आईजी अखिलेश झा घटनास्थल पर पहुंचे. बालू का डंप देखकर आईजी के होश उड़ गए. उन्होंने ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को बालू के अवैध कारोबार पर रोक को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, बुढ़मू इलाके में सक्रिय उग्रवादी संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है और इस घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है. इस पूरे मामले में आईजी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. अनुसंधान में जुटे पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए है.
छापर बालू घाट बना उग्रवादियों व अपराधियों का अड्डा
करोड़ों की अवैध उगाही के कारण छापर बालू घाट उग्रवादियों और अपराधियों का चरम अड्डा बन गया है. आये दिन यहां कभी उग्रवादी तो कभी अपराधी वाहनों में आगजनी करते हैं. इस पर लगाम लगाना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. बुढ़मू छापर घाट में टीएसपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गिरोह, अमन साव गिरोह, अलोकजी गिरोह, वीएस तिवारी गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय है. इन गिरोह को अवैध उगाही की राशि जाती है.