Joharlive Team
मेदिनीनगर। टीपीसी संगठन के उग्रवादियों ने गुरुवार की आधी रात के समय पिपरा थाना क्षेत्र के होलेया गांव के समीप मनोज सिंह के ईंट भट्ठे पर खड़े ट्रैक्टर में आग लगा दी। ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया । पीपरा थाना अंतर्गत औरंगाबाद ज़िला के सीमावर्ती क्षेत्र में होलेया स्थित एक ईंट भट्ठा में 5 की संख्या में अपराधीलाठी डंडा और हथियार के साथ आये और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी करने के बाद अपराधियों ने टीपीएससी नामक संगठन का पर्चा भी छोड़ा। घटना के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। मौके पर छोड़े गए पर्चे में अन्य कई लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है, जिससे इलाके में दहशत है । मामले कि जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इसके पीछे लेवी का मामला है।