जानकारी के अनुसार, झुरझुरी गांव में यज्ञ के अवसर पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था। इसी दौरान, कार्यक्रम के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। कई महिलाओं के घायल होने की खबर है। स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो पक्षों के बीच पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में है। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।