पलामू: नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद यानी JJMP के कुख्यात एरिया कमांडर अरविंद राम समेत छह नक्सलियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक रायफल, देसी कट्टा समेत कई हथियार बरामद किए हैं. नक्सलियों के पास से 10 जिंदा गोली सात मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद के इलाके में सर्च अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं जिनके आधार पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.