पाकुड़ फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर जबरदाहा गांव निवासी साेनू कुमार दास ने सरकारी शिक्षक देवापाड़ा गांव निवासी धनंजय कुमार दास से एक करोड़ रुपये की मांग की। घटना 19 अगस्त 2021 की है। शिक्षक धनंजय ने रविवार को साेनू कुमार दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सोनू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक पेन ड्राइव भी जब्त किया है।
शिक्षक धनंजय ने बताया कि वह उच्च विद्यालय अंजना में पदस्थापित है। 19 अगस्त 2021 की शाम 6.18 से 9.54 बजे तक अज्ञात मोबाइल नंबर 6299038909 से मेरे मोबाइल नंबर 800246281 पर वाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया था कि एसीबी दुमका से एसके सिंहा बोल रहा हूं। तुम्हारे उपर गंभीर आरोप है।
तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 20 अगस्त की सुबह 10.30 बजे तक शिकायत पत्र हमारे पास ही रहेगा। इसके बाद सीबीआइ को भेज देंगे। थोड़ी देर बाद पुन: मैसेज किया कि मैं दुमका कोषांग का इशु रिसविंग इंचार्ज बोल रहा हूं। पुनः 20 अगस्त की रात्रि 10 बजे मेरे वाट्सअप पर फोन आया। मैं काल रिसिव नहीं कर पाया। उसी दिन मैंने फोन किया। इसके बाद पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर से जबरदहा निवासी सोनू कुमार दास फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर हमको ब्लैकमेल कर रहा है।
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.