रांची। सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में गड़बड़ी के आरोपी आईएएस छवि रंजन निलंबित होंगे। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के लेटर के बाद इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसे लेकर सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है। आज बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है इसलिए यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार्यालय खोलकर देर शाम तक निलंबन आदेश जारी किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मामले में भी ईडी के लेटर के बाद ही उन्हें निलंबित किया गया था। ऐसे में छवि रंजन के लिए इसका इंतजार किया जा रहा है।

 

छवि रंजन के निलंबित होते ही 24 घंटे भीतर भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय को इसकी सूचना दी जायेगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन ईडी के आरोप पत्र के बाद विभागीय कार्यवाही भी चलायी जाएगी। 2011 बैच के इस आइएएस अधिकारी पर रांची के उपायुक्त के पद पर रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे हैं। बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-बिक्री मामले में संलिप्त होने का आरोप है। इसके अलावा रांची के हेहल बजरा मौजा की एक विवादित जमीन की अवैध ढंग से रजिस्ट्री करवाने और चारदीवारी बनवाने का भी आरोप है। इन मामलों में ईडी को छवि रंजन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। इसके बाद ही उन्हें गुरूवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार ईडी कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड में लेने की मांग कर सकती है। इधर, कार्मिक विभाग भी प्रवर्तन निदेशालय के पत्र मिलने के इंतजार में हैं. लेटर मिलते ही तत्काल उन्हें निलंबित किया जायेगा।

 

Share.
Exit mobile version