Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं, और चुनावी माहौल में सभी राजनैतिक दलों के बीच टिकट के लिए जोर आजमाइश जारी है. इस बीच एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक शातिर व्यक्ति को गांधी मैदान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर आरोप है कि उसने कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की. हालांकि, गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पटना के एक बड़े होटल से सामने आया है. जहां आरोपी ने कांग्रेस पार्टी के टिकट के नाम पर पैसे उगाहे. आरोप है कि शातिर ने दिल्ली से पटना आने वाले नेताओं और संभावित कैंडिडेट्स से संपर्क किया और उन्हें टिकट दिलाने का झांसा दिया. उसने खुद को राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार (PS) के रूप में पेश किया और कुम्हार विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रवीण कुशवाहा से संपर्क किया.
आरोपी ने इसके बाद पटना के एक होटल में रूम बुक करवा दिया, जहां कई नेताओं को बुलाकर दो लाख रुपये जमा कराए गए. इस दौरान कांग्रेस विधायक अशफाक आलम से भी संपर्क किया गया था. गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि यह गिरोह पहले भी करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.
पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोहो पूरी योजना के तहत काम कर रहा था ताकि किसी को शक न हो. गिरोहो ने पार्टी में पदाधिकारी बनाने का झांसा देकर कई नेताओं को फंसाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि इस तरह के शातिर गिरोहो पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. गांधी मैदान थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोहो के बाकी सदस्य भी पकड़ लिए जाएंगे, और चुनावी माहौल में इस तरह के ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : MI vs LSG के बीच अहम मुकाबला आज