Joharlive Team

रांची। देश में कोविड-19 जैसे अदृश्य दुश्मन से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं को आज देश की सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान दे रही हैं। भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना इन अस्पतालों के पास अपनी धुन से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा रही है।

वहीं नौसेना अपने जहाजों को रोशन करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज करने का संदेश देगी। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान ने उड़ान भरा। इसके बाद वायुसेना ने सीसीएल अस्पताल और रिम्स में पुष्पवर्षा की। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों के सम्मान में वायुसेना ने पुष्पवर्षा की।

Share.
Exit mobile version