ओडिशा: भुवनेश्वर में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां एक आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिसवालों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि महिला का यौन उत्पीड़न भी किया. बता दें घटना में शामिल 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है
मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का है. पुलिस की क्रूरता झेलने वाले आर्मी ऑफिसर सिख रेजिमेंट का हिस्सा हैं. बता दें कि उनकी मंगेतर भुवनेश्वर में अपना रेस्टोरेंट चलाती हैं. महिला ने न्यूज एजेंसी को बताया, रात करीब 1 बजे मैं अपना रेस्टोरेंट बंद करके घर लौट रही थी. तभी कुछ युवकों ने मेरे साथ बदसलूकी की. हमने पुलिस से मदद लेने के बारे में सोचा और सीधे भरतपुर थाने पहुंच गए.
आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने आगे बताया, हम भरतपुर थाने पहुंचे तो वहां सिविल ड्रेस में एक महिला कांस्टेबल मौजूद थी. हमने कांस्टेबल से एफआईआर दर्ज करने और बदमाशों को पकड़ने के लिए गश्ती वाहन भेजने की दरख्वास्त की. लेकिन हमारी मदद करने की जगह लेडी कांस्टेबल हमसे दुर्व्यवहार करने लगी. थोड़ी देर बाद कुछ और पुलिसकर्मी भी थाने पहुंचे और आर्मी ऑफिसर से कंप्लेंट दर्ज कराने के लिए कहा

आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में डाला
महिला ने कहा, ‘पुलिसकर्मी किसी बात पर भड़क गए. उन्होंने मेरे मंगेतर को लॉकअप में डाल दिया. मैंने पुलिसवालों को बताया कि यह गैरकानूनी है, पुलिस सेना के अधिकारी को हिरासत में नहीं रख सकती. मेरे इतना कहते ही दो महिला पुलिसकर्मियों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने जब मेरी गर्दन पकड़ने की कोशिश को तो मैंने उनके हाथ पर काट लिया.’

हाथ-पैर बांधकर एक के बाद एक लातें मारीं
यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने एजेंसी को बताया, मुझे पीटने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे हाथ-पैर बांधकर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद एक पुरुष पुलिसकर्मी ने दरवाजा खोला. उसने एक के बाद एक मेरे सीने पर कई बार लातें मारीं. महिला ने पुलिसकर्मी पर रेप की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. बता दें कि आर्मी ऑफिसर की मंगेतर एक वकील और उद्यमी हैं. उनके पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर हैं.
मामले पर एक्शन
भरतपुर पुलिस स्टेशन के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबित अधिकारियों में आईआईसी दीनाकृष्ण मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बैसलिनी पांडा, एएसआई सलिलामयी साहू, सागरिका रथ और कांस्टेबल बलराम हांडा शामिल हैं.

 

Share.
Exit mobile version