रांची। सेना जमीन घोटाले मामले में आईएएस अधिकारी ईडी की रडार पर है। ईडी द्वारा तीसरी बार समन भेजे जाने के बाद सोमवार को ईडी कार्यालय पहुंचे है। कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व मीडिया के लोगों ने बातचीत करने का प्रयास किया। लेकिन, बिना किसी का कोई जवाब दिए अंदर प्रवेश कर गए। जमीन घोटाले मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है।

मालूम हो कि इससे पूर्व दो बार समन जारी करने के बावजूद आईएस छवि रंजन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। ईडी ने इससे पहले 13 अप्रैल को छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। डी को बढ़ाएं के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के ठिकानों से बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन के दस्तावेज मिले थे। भानु प्रताप पर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से म्यूटेशन करने का आरोप है।

Share.
Exit mobile version