जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए घुसपैठिये की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद सादिक के रूप में की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये से पूछताछ की जा रही है.
क्या कहती है सेना
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने बीती रात एक घुसपैठिये को उस समय पकड़ा, जब वह नियंत्रण रेखा पार करके पुंछ के सीमावर्ती गांव नूरकोट से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. प्रारंभिक पूछताछ से ऐसा लगता है कि वह गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गया है. उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है.
Also Read: झारखंड में यहां डिजनीलैंड मेले में भीषण आग, पल भर में लाखों के सामान हो गए खाक