Bihar : बिहार के भोजपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ती ही जा रही है. बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक आभूषण दुकान को लूटने की कोशिश की है. यह मामला भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर और जमालपुर बाजार के बीच स्थित एक आभूषण दुकान की बताई जा रही है. हालांकि स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की सजगता और विरोध के कारण अपराधी अपने इरादों में सफल नहीं हो सके.
दुकानदार ने ऐसे दिखाई समझदारी
अपराधी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर आए थे और उन्होंने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. उन्होंने दुकानदार सुरेंद्र शर्मा की दुकान में घुसकर पिस्टल तान दी और सोने-चांदी के आभूषण बैग में भरने लगे. लेकिन दुकानदार के भाई पिंटू शर्मा ने मौके पर समझदारी दिखाते हुए दूसरा गेट खोला और शोर मचाया, जिससे अपराधी अपना सामान छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने बताया कि…
कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सदर SDPO रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी छपरा की ओर भाग गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों ने पहले दुकान के आसपास आधे घंटे तक रेकी की और फिर मौका पाकर हथियारों के साथ अंदर घुसे. CCTV फुटेज में अपराधी हथियारों के साथ दुकानदार को धमकाते हुए दिख रहे हैं.
इस बीच, पटना जिले में हुए आभूषण लूट कांड के संदिग्धों से कनेक्शन तलाशने के लिए पटना STF की टीम भोजपुर पहुंची है और आरा समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
ALSO READ : कांग्रेस नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे की घर में मिली ला’श, तफ्तीश शुरू
ALSO READ : भूकंप के झटकों से डोली धरती… जानें कहां
ALSO READ : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अंतिम अमृत स्नान जारी, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी