फ्रैंकफर्ट : जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक हथियारबंद शख्स ने जमकर हंगामा कर दिया है. शख्स ने वहां एक के बाद एक दो बार गोलीबारी कर दी, जिसके बाद वहां भगदड़ सी मच गई है. घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी फ्लाइट्स का टेकऑफ व लैंडिंग कैंसिल कर दिया है. एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, इस घटना के कारण 27 उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand News : रेलवे साइडिंग से हो रही थी कोयला चोरी, चोरों को पकड़ने दौड़ा होमगार्ड जवान, ट्रेन की चपेट में आकर हो गई दर्दनाक मौत

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम एक हथियारबंद शख्स हैम्बर्ग हवाई अड्डे के मैदान में बैरियर के जरिए कार लेकर घुस गया. उसने अपने हथियार से हवा में दो बार फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया. यात्री अपना सामान लेकर यहां-वहां भागने लगे. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने एयरपोर्ट को घेर लिया और फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि जो भी यात्री इस घटना के कारण प्रभावित हुए हैं, वह सीधे एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : BPSC TRE 2 : बिहार में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 70 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नियुक्तियां, जल्दी करें आज ही से आवेदन शुरू

Share.
Exit mobile version