मोतिहारी। जिले मुफसिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियो ने एक गैस एजेंसी में लूट की घटना को अंजाम दिया है।घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के रुलही अनु प्रिया गैस एजेंसी का बताया जा रहा है।जहां एक बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कारवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियो ने एजेंसी 75 हज़ार रुपए लूट लिए।हालांकि लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है।जिसमे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार होकर तीन अपराधी यहां पहुंचे और उसमे दो अपराधी गैस एजेंसी में घुसकर पिस्टल के बल पर कर्मी को मारपीट कर कैश काउंटर में रखे रुपया को लूट कर फ़रार हो गए।पुलिस सीसीटीवी से अपराधियो की पहचान में जुटी है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगे।