समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलॉथ में बुधवार को ग्रामीण बैंक में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस के मुताबिक हथियाबंद अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसकर 20 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। हर दिन की तरह बुधवार को बैंक खुलने के बाद ग्रहकों की भीड़ लगी थी। इसी बीच बदमाश बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों समेत अन्य ग्राहकों को बंधक बना लिया और रुपये लूटकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बैंककर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत अपने दल-बल के साथ सदर डीएसपी मो सेहबान हबीब फखरी घटनास्थल पर पहुंच कर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक लूट की रकम का खुलासा नहीं हुआ है।लूट की घटना बुधवार 10:30 बजे की बताई जा रही है।