Joharlive Team
रांची। अरगोड़ा थाने की पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। अरगोड़ा इलाके से मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया गया है। जबकि मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।वहीं डेढ़ दर्जन पशु बरामद की गई है।गिरफ्तार आरोपी में मतीन आलम और एक अन्य शामिल हैं। दोनों लोहरदगा जिले के कुडू के रहने वाले हैं।
फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अरगोड़ा इलाके से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों सहित वाहन को पकड़ा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में मवेशी तस्करी की सूचना लगातार मिल रही। हाल में ही मवेशी तस्करों से वसूली मामले में पीसीआर 24 के सारे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।