रांची। अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। युवक से मारपीट करने के आरोप में पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। 15 जून को विनोद कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय प्रसाद और मुंशी उपेंद्र ने उसके साथ मारपीट किया था।
मारपीट के दौरान युवक को काफी चोटें आई थी और सर फट गया था। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ब्रिज कुमार मित्र को अरगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।